गणेशजी की कृपा में ये सहायक हैं * लाल व सिंदूरी रंग प्रिय है। * दूर्वा के प्रति विशेष लगाव है। * चूहा इनका वाहन है। * बैठे रहना इनकी आदत है। * लिखने में इनकी विशेषज्ञता है। * पूर्व दिशा अच्छी लगती है। * लाल रंग के पुष्प से शीघ्र खुश होते हैं। * प्रथम स्मरण से कार्य को निर्विघ्न संपन्ना करते हैैं। * दक्षिण दिशा की ओर मुँह करना पसंद नहीं है। * चतुर्थी तिथि इनकी प्रिय तिथि है। * स्वस्तिक इनका चिन्ह है। * सिंदूर व शुद्ध घी की मालिश इनको प्रसन्ना करती है। * गृहस्थाश्रम के लिए ये आदर्श देवता हैं। * कामना को शीघ्र पूर्ण कर देते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks and Warm welcome in
THE BEST PAID TO CLICK SITES/AGMKGB88